Comprehension

चढ़ चेतक पर तलवार उठा, 
रखता था भूतल पानी को । 
राणा प्रताप सिर काट-काट, 
करता था सफल जवानी को ।। 
सेना-नायक राणा के भी 
रण देख देखकर चाह भरे । 
मेवाड़ सिपाही लड़ते थे 
दूने तिगुने उत्साह भरे ।। 
 

Question: 1

उपर्युक्त पद्यांश में कवि एवं शीर्षक का नाम लिखिए ।

Show Hint

अपनी पाठ्य-पुस्तक की सभी महत्वपूर्ण कविताओं के शीर्षक और उनके कवियों के नाम की एक सूची बनाकर याद करें। यह प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछा जाता है।
Updated On: Nov 11, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

कवि का नाम: श्याम नारायण पाण्डेय
शीर्षक का नाम: हल्दीघाटी
Was this answer helpful?
0
0
Question: 2

रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।
(नोट: चूँकि कोई अंश रेखांकित नहीं है, हम प्रथम चार पंक्तियों की व्याख्या करेंगे: "चढ़ चेतक पर तलवार उठा...करता था सफल जवानी को ।।")

Show Hint

वीर रस की कविता की व्याख्या करते समय ओजस्वी और प्रभावशाली भाषा का प्रयोग करें। अतिशयोक्तिपूर्ण वर्णनों को पहचानें और उनका भाव स्पष्ट करें, जैसे "भूतल पानी को" का अर्थ है अत्यधिक मार-काट मचाना।
Updated On: Nov 11, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

रेखांकित अंश की व्याख्या:
कवि श्याम नारायण पाण्डेय हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के शौर्य का वर्णन करते हुए कहते हैं कि जब महाराणा प्रताप अपने प्रिय घोड़े चेतक पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर युद्ध-भूमि में उतरते थे, तो वे इतने वेग से शत्रुओं पर प्रहार करते थे कि पृथ्वी का मान-मर्दन कर देते थे (अर्थात् भूतल को पानी-पानी कर देते थे)।
वे अपने शत्रुओं के सिरों को काट-काटकर अपनी जवानी की सार्थकता सिद्ध करते थे। उनका मानना था कि एक क्षत्रिय की जवानी तभी सफल है जब वह मातृभूमि की रक्षा के लिए शत्रुओं का संहार करे। इन पंक्तियों में कवि ने महाराणा प्रताप की वीरता और उनके अप्रतिम पराक्रम का अतिशयोक्तिपूर्ण एवं ओजस्वी वर्णन किया है।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 3

उपर्युक्त पद्यांश में किस योद्धा का वर्णन किया गया है ?

Show Hint

प्रश्न का उत्तर सीधा और सटीक दें। यहाँ मुख्य योद्धा 'राणा प्रताप' हैं, जिनका नाम पद्यांश में स्पष्ट रूप से आया है।
Updated On: Nov 11, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

उपर्युक्त पद्यांश में मेवाड़ के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के शौर्य और पराक्रम का वर्णन किया गया है।
उनके साथ--साथ उनके वीर सेनानायकों और मेवाड़ के सैनिकों के अदम्य उत्साह और वीरता का भी वर्णन है।
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on पद्यांश की व्याख्या

View More Questions