How is the brain protected in our body?
Name the part performing the following functions in the human female reproductive system: (i) Production of eggs (ii) Site of fertilization (iii) Site of implantation (iv) Entry of the sperms
मैं तुमसे हमेशा पाँच साल बड़ा रहूँगा। (संयुक्त वाक्य में बदलिए।)
‘सातवें आसमान पर होना’ मुहावरे का वाक्य में इस प्रकार प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
मुझसे हँसा नहीं जाता । (वाच्य पहचानकर भेद का नाम लिखिए)
शैलेन्द्र ने साहित्य की एक अत्यंत मार्मिक कृति को सैलूलॉइड पर पूरी सार्थकता से उतारा है। ‘तीसरी कसम’ फ़िल्म के आधार पर सिद्ध कीजिए।
निर्धारित गद्य पाठों के आधार पर निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
बालगोबिन भगत एक सच्चे गृहस्थ भी थे।' स्पष्ट कीजिए।