निम्नलिखित विचारों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
हमारी युवा शक्ति से संपर्क काम करने के मेरे फैसले का आधार भी यही रहा है। उनके सपनों को जानना और उन्हें बताना कि अच्छे, भरे-पूरे और सुख-सुविधाओं से पूर्ण जीवन के सपने देखना तथा फिर स्वप्निम युवा के लिए काम करना सही हैं! आज जो कुछ भी कर रहे हैं वह आपके ह्रदय से किया गया हो, अपनी आत्मा को अभिव्यक्तित दें और इस तरह आप अपने आस-पास प्यार तथा खुशियों का प्रसार कर सकते।
रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।