Question:

वाक्य का संस्कृत में अनुवाद कीजिए : छात्र अध्यापक से संस्कृत पढ़ते हैं ।

Show Hint

जब भी नियमपूर्वक किसी से कुछ सीखा या पढ़ा जाए, तो जिससे सीखा जाए (जैसे गुरु, अध्यापक) उसमें पंचमी विभक्ति का प्रयोग होता है।
Updated On: Nov 17, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

अनुवाद: छात्राः अध्यापकात् संस्कृतं पठन्ति।
नियम:
'आख्यातोपयोगे' सूत्र के अनुसार, जिससे नियमपूर्वक विद्या पढ़ी जाए, उसमें पंचमी विभक्ति होती है।
यहाँ छात्र 'अध्यापक' से नियमपूर्वक पढ़ रहे हैं, अतः 'अध्यापक' में पंचमी विभक्ति ('अध्यापकात्') लगेगी।
कर्ता 'छात्राः' (बहुवचन) है, अतः क्रिया भी प्रथम पुरुष बहुवचन ('पठन्ति') होगी।
'संस्कृत' कर्म है, अतः द्वितीया विभक्ति ('संस्कृतम्') लगेगी।
Was this answer helpful?
0
0