नीचे दिए गए संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का संदर्भ-सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए : वाराणस्यां प्राचीनकालादेव गेहे-गेहे विद्यायाः दिव्यं ज्योतिः द्योतते । अधुनाऽपि अत्र संस्कृतवाग्धारा सततं प्रवहति, जनानां ज्ञानं च वर्द्धयति । अत्र अनेके आचार्याः मूर्धन्याः विद्वांसः वैदिकवाङ्मयस्य अध्ययने अध्यापने च इदानीं निरताः ।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :तुम सबको पुस्तक पढ़नी चाहिए ।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :बालक चटाई पर बैठता है ।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :छात्र अध्यापक से संस्कृत पढ़ते हैं ।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :राम गाँव में रहता है।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :सीता गीत गाएगी ।