Question:

'मेवाड़ – मुकुट' खण्डकाव्य के आधार पर 

(i) महाराणा प्रताप का चरित्र-चित्रण कीजिए। 
(ii) किसी एक सर्ग की कथा अपने शब्दों में लिखिए। 
 

Show Hint

ऐतिहासिक नायक = काल-परिदृश्य + संघर्ष-रणनीति + मूल्य (स्वाभिमान/स्वतंत्रता)।
Updated On: Oct 11, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

(i) चरित्र:
अदम्य स्वाभिमान, रणकौशल, स्वातन्त्र्य-प्रेम, जन-हितैषी—विपन्नता में भी धैर्य/रणनीति नहीं छोड़ते; गौरव-प्रतीक
(ii) सर्ग-सार (उदाहरण):
वन-जीवन की कठोरता, भामाशाह का सहयोग, गुरिल्ला-रणनीति, और मेवाड़-पुनरुत्थान—वीरता व आत्मसम्मान का उत्कर्ष।
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on खण्डकाव्य

View More Questions