Question:

‘कुसुमित कानन हेिर कमल’ पद के आधार पर श्रीकृष्ण के वियोग में राधा की स्थिति का वर्णन कीजिए। 
 

Show Hint

वियोग में प्रकृति भी पीड़ा बन जाती है — यही राधा का आत्मिक प्रेम है।
Updated On: Jul 24, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

‘कुसुमित कानन हेरि कमल’ पद में राधा की विरह-वेदना अत्यंत मार्मिक रूप से व्यक्त हुई है।
(1) राधा प्रकृति की सुंदरता को देखकर कृष्ण-स्मृति में डूब जाती हैं।
(2) प्रत्येक दृश्य — जैसे कुसुमित वन, भ्रमर, कमल, बयार — उन्हें कृष्ण की याद दिलाता है।
(3) राधा की स्थिति मानसिक विह्वलता और आत्मविस्मृति की होती है।
(4) वह कृष्ण के बिना हर आनंद को व्यर्थ मानती हैं — “सोभा बसत न तनु मन।”
(5) पद में राधा की विरह-व्यथा और गहन प्रेमभावना चित्रित है।
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on काव्यांश पर आधारित प्रश्न

View More Questions

CBSE CLASS XII Notification