Comprehension

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपर्वू र्वक पढ़कर उस पर आधारित दिए गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर लिखिए :

क्रोध दुःख के चेतन कारण के साक्षात्कार या अनुमान से उत्पन्न होता है । साक्षात्कार के समय दुःख और उसके कारण के संबंध का परीक्षण आवश्यक है । तीन–चार महीने के बच्चे को कोई हाथ उठाकर मार 3 दे, तो उसने हाथ उठाते तो देखा है पर उसकी पीड़ा और उस हाथ उठाने से क्या संबंध है, यह वह नहीं जानता है । अतः वह के वल रोकर अपना दुःख मात्र प्रकट कर देता है । दुःख के कारण की स्पष्ट धारणा के बिना क्रोध का उदय नहीं होता । दुःख के सशक्त कारण पर प्रबल प्रभाव डालने में युक्त करवाने वाला मनोविकार होने के कारण क्रोध का आविर्भाव बहुत पहले देखा जाता है । शिशुअपनी माता की आकृति से परिचित हो जाने पर ज्यों ही यह जान जाता हैकि दध इसी से ू मिलता है, भखा होने पर वह ू उसे देखते ही अपने ग़म में कुछ क्रोध का आभास देने लगता है । सामाजिक जीवन में क्रोध की ज़रूरत बराबर पड़ती है । यदि क्रोध न हो तो मनुष्य दसरों के द्वारा ू पहुँचाए जाने वाले बहुत से कष्टों की चिन्तनशीलता का उपाय ही न कर सके गा । समाज मेंनिराशा और अत्याचार का बोलबाला बढ़ जाएगा । कोई मनुष्य किसी दुःख केलिए दो-चार प्रहार सहता है । यदि उसमें क्रोध का विकास नहीं हुआ है, तो वह के वल आह–ऊह करेगा, जिसका उस दुःख पर कोई प्रभाव नहीं । उस दुःख के हृदय मेंविवेक, दया आदि उत्पन्न करने में बहुत समय लगेगा । संसार किसी को इतना समय छोटे –छोटे कष्टों केलिए नहीं दे सकता ।

Question: 1

क्रोध की उत्पत्ति का क्या कारण है?

Updated On: May 21, 2025
  • सामने वाले के हृदय में दया उत्पन्न करना
  • दुःख के चेतन कारण के साक्षात्कार या अनुमान
  • दुःख को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानना
  • अपनी भावनाओं पर नियंत्रण न रख पाना
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is B

Solution and Explanation

गद्यांश के अनुसार क्रोध की उत्पत्ति तभी होती है जब व्यक्ति दुःख के चेतन कारण को पहचानता है या उसका अनुमान करता है। बिना स्पष्ट कारण के केवल दुःख व्यक्त किया जा सकता है, लेकिन क्रोध नहीं आता।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 2

माँ की गोद में जाते ही शिशु शांत क्यों हो जाता है?

Updated On: May 21, 2025
  • माता शिशु की जन्मिनी है।
  • सुरक्षा का अनुभव करता है ।
  • माँ की गोद में ममता का अनुभव करता है ।
  • माँ की आकृति पहचान भख शांत हो जाने की आशा है ।
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is D

Solution and Explanation

गद्यांश में बताया गया है कि जब शिशु भूखा होता है तो माँ की आकृति को पहचानकर उसे दूध मिलने की आशा होती है। इसलिए वह शांत हो जाता है। यह एक भावात्मक प्रतिक्रिया है।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 3

निम्नलिखित कथन और कारण को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए विकल्पों में से सही Solution चुनकर लिखिए:
कथन : क्रोध की आह–ऊह का दुःख पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
कारण : दुःख के हृदय में विवेक, दया आदि उत्पन्न करने में बहुत समय लगेगा।

Updated On: May 21, 2025
  • कथन सही है, लेकिन कारण, कथन की गलत व्याख्या करता है।
  • कथन और कारण दोनों गलत हैं।
  • कथन सही है और कारण, कथन की सही व्याख्या करता है ।
  • कथन गलत है, लेकिन कारण सही है ।
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is C

Solution and Explanation

गद्यांश में बताया गया है कि केवल करुणा प्रकट कर देने से दुःख का समाधान नहीं होता, जबकि क्रोध तत्काल प्रभाव डालता है। इसलिए कथन और कारण दोनों सही हैं और एक-दूसरे की व्याख्या करते हैं।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 4

गद्यांश का लेखक सामाजिक जीवन में क्रोध का समर्थन करता है, क्यों?

Updated On: May 21, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

लेखक मानता है कि सामाजिक जीवन में क्रोध की आवश्यकता है, क्योंकि यह मनुष्य को अत्याचार, अन्याय और पीड़ा के विरुद्ध सक्रिय करता है। क्रोध एक प्रतिक्रिया है जो दूसरों को सतर्क करती है और समाज में संतुलन बनाती है। यदि क्रोध न हो, तो मनुष्य अन्याय सहता रहेगा और समाज में निराशा और अत्याचार बढ़ता जाएगा।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 5

गद्यांश के आधार पर क्रोध की व्याख्या कीजिए।

Updated On: May 21, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

गद्यांश के अनुसार क्रोध दुःख के चेतन कारण के साक्षात्कार या अनुमान से उत्पन्न होता है। यह व्यक्ति की सक्रिय प्रतिक्रिया है जो किसी असंतोष, अन्याय या कष्ट के प्रति तत्काल प्रतिक्रिया देता है। क्रोध सामाजिक और मानसिक दृष्टि से उपयोगी हो सकता है यदि वह विवेक और उद्देश्य के साथ प्रकट हो। इससे पीड़ित व्यक्ति अपने दुःख को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकता है और समाज को सुधार की दिशा में प्रेरित करता है।
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on गद्यांश पर आधारित प्रश्न

View More Questions