काशू और मदन के बीच झगड़े का कारण क्या था? इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहते हैं? 'विष के दाँत' शीर्षक पाठ के आधार पर उत्तर दें।
काशू और मदन के बीच झगड़े का कारण आपसी ईर्ष्या और गलतफहमी थी। काशू अपने अधिकारों को लेकर संवेदनशील था, जबकि मदन ने उसकी बातों को महत्वहीन समझा। इस झगड़े के माध्यम से लेखक यह दर्शाना चाहते हैं कि ईर्ष्या और अहंकार संबंधों को बिगाड़ते हैं और समाज में कलह फैलाते हैं।
Final Answer
काशू और मदन का झगड़ा ईर्ष्या व अहंकार का परिणाम था, जिसके द्वारा लेखक पारस्परिक विश्वास की महत्ता समझाना चाहते हैं।
‘बाज़ार में कभी–कभी आवश्यकता ही शोषण का रूप धारण कर लेती है।’ — इस कथन को उदाहरण सहित ‘बाज़ार–दर्शन’ पाठ के आधार पर सिद्ध कीजिए।
यशोधर बाबू की पत्नी मुख्यतः पुराने संस्कारों वाली थी, फिर किन कारणों से वह आधुनिक बन गई ? उसके इस आचरण पर यशोधर बाबू की क्या प्रतिक्रिया थी ?
‘जूझ’ कहानी प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच संघर्ष की कहानी है।” सिद्ध कीजिए।
खुदाई में मिले लगभग सात सौ कुओं, महाकुंड, पक्की ढकी नालियों की समुचित व्यवस्था के आधार पर सिंधु घाटी सभ्यता के विषय में क्या धारणा बनती है ? स्पष्ट कीजिए।
संवाददाता और विशेष संवाददाता में क्या अंतर है ?