Question:

'संगतकार' कविता के माध्यम से कवि ने किस सत्य को उजागर किया है ?

Updated On: May 23, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

'संगतकार' कविता समाज के उस यथार्थ को उजागर करती है जहाँ किसी भी क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर बैठे व्यक्ति की सफलता में अनेकों सहायक व्यक्तियों का निस्वार्थ योगदान होता है।
संगतकार मुख्य गायक को सहारा देता है, उसके भटके हुए सुर को संभालता है, और उसकी आवाज में जान भरता है, लेकिन उसे कभी भी मुख्य गायक जैसी प्रसिद्धि नहीं मिलती।
कवि ने इस कविता के माध्यम से ऐसे गुमनाम सहायकों के महत्व और उनके त्याग को सबके सामने लाने का प्रयास किया है, जो बिना किसी लोभ के दूसरों की सफलता में योगदान करते हैं।
Was this answer helpful?
0
0