निम्नांकित का वर्णन करें: (a) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस (b) जीन थैरेपी
निम्नांकित प्रश्नो के उत्तर दें : (a) प्रसव से आप क्या समझते हैं ? बताइए। (b) प्रतिस्थापन उत्परिवर्तन तथा फ्रेम-स्थानांतरण उत्परिवर्तन में अंतर बताइए।
मस्ककंक की विभिन्न अवस्थाओं का संक्षिप्त वर्णन करें।
मानव वृषण के अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र दर्शाएँ।
निम्नांकित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें : (a) कीट-परागण (b) गृह युग्मकजनन
दिए गए पुष्प (A) का विच्छेदन करें तथा प्रजनन अंगों का नामांकित चित्र की सहायता से वर्णन करें। Dissect the given flower (A) and describe the reproductive parts with the help of a well labelled diagram. (A) → सूर्यमुखी (Sunflower) अथवा गुड़हल (China rose)
दिए गए स्थायी स्लाइड (B) का अध्ययन करें तथा सुस्पष्ट वर्णन करें। (B) → मेढ़क के गैस्ट्रूला का अनुप्रस्थ काट (T.S. of Gastrula of Frog)
खरगोश के ब्लास्टुला का अनुप्रस्थ काट (T.S. of Blastula of Rabbit) T.S. of Blastula of Rabbit
दिए गए संग्रहालय नमूना (C) के मरुस्थलीय अनुकूलन का वर्णन करें। (C) → विशधर सर्प (Rattle snake) अथवा रेगिस्तानी छिपकली (Desert lizard)
दिए गए पादप नमूना (C) के जलीय अनुकूलन का सचित्र वर्णन करें। (C) → जलकुंभी (Eichhornia) अथवा हाइड्रिला (Hydrilla)
दिए गए रासायनिक घोल (D) में उपयुक्त जैव-रासायनिक परीक्षण द्वारा कार्बोहाइड्रेट की उपस्थिति की जाँच करें। (D) → सुक्रोज का घोल (Sucrose solution) अथवा ग्लूकोज का घोल (Glucose solution)
दी गई सामग्री (E) में नमी की मात्रा तथा pH ज्ञात करें। (E) $\rightarrow$ खेत की मिट्टी (Field soil)
दिए गए मिट्टी के नमूनें $E_1$ तथा $E_2$ में जल धारण क्षमता (Water Holding Capacity, WHC) की तुलना करें। $E_1$ = गमले की मिट्टी (Pot soil), $E_2$ = मैदान की मिट्टी (Field soil)
संग्रहालय नमूना: हाइड्रा / एस्केरिस लुम्ब्रिकोइडिस (Hydra / Ascaris lumbricoides)
स्थायी स्लाइड: समसूत्री कोशिका विभाजन का Metaphase अथवा अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन-I की Zygotene अवस्था। Permanent Slide: Metaphase of Mitotic cell division OR Zygotene stage of Meiosis-I cell division.
जंतुओं के समरूप अंगों (Analogous organs) का अध्ययन कर टिप्पणी लिखें। Study and comment on analogous organs of animals.
पादप नमूना: कमल (Lotus) अथवा अमरबेल (Cuscuta) Plant specimen: Lotus OR Cuscuta.
पुष्पक्रम (Inflorescence): गुलमोहर अथवा धनिया अथवा तुलसी Inflorescence: Gulmohar OR Coriander OR Tulsi
बीज (Seed): चावल अथवा मटर अथवा मसूर Seed: Rice OR Pea OR Lentil
फल (Fruits): सेव अथवा नारंगी Fruits: Apple OR Orange