‘गुरोर्धनम्’ का संज्ञा विधायक सूत्र लिखिए।
‘उड्डयनं’ का संधि-विच्छेद है
‘वारि’ पद वारी प्रतिपदिक के किस विभक्तिक एवं वचन का रूप है?
‘नामनी’ पद नामं प्रातिपदिक के किस विभक्ति एवं वचन का रूप है ?
‘नेत्य’ क्रियापद का पुरुष और वचन लिखिए।
‘नी’ धातु के लट् लकार उत्तर पुरुष एकवचन का रूप होगा।
‘हात्मा’ पद में प्रकृत और प्रत्यय बताइए।
‘नी’ धातु से तुमुन् प्रत्यय लगाने पर शब्द बनेगा -
अधोलिखित बवासों में से किसी एक बवास का वांछ परिवर्तित कीजिए: (A) स: पुस्तकं पठति। (B) राम: शृते। (C) छात्रा: हसन्ति।