दिए गए पद्यांश (चींटी) पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
चींटी को देखा ?
वह सरल, विरल, काली रेखा।
तन के ताले-सी जो हिल-डुल
चलती लघु पद पल्लव मिल-गुल
वह है पिपीलिका पाँति।
देखो वह किस भाँति
काम करती वह सतत !
कण-कण कणके चुनती अविरत !
(i) उपर्युक्त पद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(iii) कवि 'वह है पिपीलिका पाँति' के द्वारा जीवन के किस आदर्श की ओर संकेत करता है?