सुरेश/सविता पांडे, 51, गुलमोहर नगर, नाशिक से अपने विभाग के महाराष्ट्र\ राज्य बिजली मंडल के उप-अभियंता के नाम पत्र लिखकर इस महीने का बिजली का बिल कुछ अधिक रकम का आने की शिकायत करता/करती है।
पत्र लेखते हुए:
सविता पांडे
51, गुलमोहर नगर, नाशिक
25 मार्च 2025
श्रीमान उप-अभियंता,
महाराष्ट्र राज्य बिजली मंडल,
नाशिक
विषय: बिजली के बिल में अधिक राशि आने की शिकायत
महोबाब,
सस्नेह नमस्कार,
मैं सविता पांडे, गुलमोहर नगर, नाशिक का निवासी, आपके विभाग से एक शिकायत लेकर पत्र लिख रहा/रही हूँ। इस महीने का बिजली का बिल मेरे घर के लिए अत्यधिक राशि का आया है, जो कि पिछले महीने के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
मैंने बिल का विस्तार से अवलोकन किया, और मुझे कोई ऐसा कारण नहीं मिला जिसके कारण इस माह का बिल बढ़ा हो। कृपया मेरी इस शिकायत पर ध्यान दें और उचित जांच कर मुझे सही राशि का बिल जारी करें।
मैं आपकी शीघ्र कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा/रही हूँ। कृपया मुझे जल्द ही उत्तर दें।
धन्यवाद।
सविता पांडे
सोलर पैनल वाली कंपनी 'उर्जा' की ओर से अपने उत्पाद की जानकारी देने और बिक्री बढ़ाने हेतु एक आकर्षक विज्ञापन तैयार कीजिए।
प्रादेशिक स्तर पर आयोजित होने वाली 100 मीटर की बाधा दौड़ में आपके मित्र को प्रथम स्थान मिला है। उसे बधाई देते हुए लगभग 40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।
आप विद्यालय के विद्यार्थी परिषद् के सचिव दिव्य/दिव्या हैं। आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता हेतु विद्यालय के पुस्तकालय में बुक–बैंक की स्थापना की गई है। इस विषय में सभी विद्यार्थियों को इसकी जानकारी देने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
जीवन का सच्चा सुख संयम में...
संकेत बिंदु – संतोष का महत्व • इच्छा नियंत्रण • सुखी जीवन का आधार
निम्नलिखित विषय पर संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 120 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए |
डिजिटल इंडिया
संकेत बिंदु -
डिजिटल इंडिया क्या है
डिजिटल होने के लाभ
सरकार द्वारा उठाए गए कदम
In the following figure \(\triangle\) ABC, B-D-C and BD = 7, BC = 20, then find \(\frac{A(\triangle ABD)}{A(\triangle ABC)}\). 
The radius of a circle with centre 'P' is 10 cm. If chord AB of the circle subtends a right angle at P, find area of minor sector by using the following activity. (\(\pi = 3.14\)) 
Activity :
r = 10 cm, \(\theta\) = 90\(^\circ\), \(\pi\) = 3.14.
A(P-AXB) = \(\frac{\theta}{360} \times \boxed{\phantom{\pi r^2}}\) = \(\frac{\boxed{\phantom{90}}}{360} \times 3.14 \times 10^2\) = \(\frac{1}{4} \times \boxed{\phantom{314}}\) <br>
A(P-AXB) = \(\boxed{\phantom{78.5}}\) sq. cm.