Question:

शुक्लोत्तर-युग की समयावधि है—

Show Hint

समय-सीमा स्मरण: भारतेन्दु (≈1868–1893) → द्विवेदी/शुक्ल (≈1900–1918) → शुक्लोत्तर/छायावाद (≈1918–1936) → छायावादोत्तर/प्रगतिवाद (≈1936–1950)।
Updated On: Oct 11, 2025
  • सन 1918 से 1936 तक
  • सन 1843 से 1900 तक
  • सन 1900 से 1918 तक
  • इनमें से कोई नहीं
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is A

Solution and Explanation

Step 1: पद का अर्थ.
'शुक्लोत्तर' का आशय—आचार्य रामचंद्र शुक्ल/द्विवेदी-युग (≈1900–1918) के बाद का काल।

Step 2: युग-संबंध.
द्विवेदी-युग के पश्चात छायावाद (≈1918–1936) आता है, जिसे अनेक ग्रंथ शुक्लोत्तर के अंतर्गत रखते हैं।

Step 3: विकल्प-मिलान.
(1) 1918–1936 — उचित (छायावाद की मान्य अवधि)।
(2) 1843–1900 — भारतेन्दु-पूर्व/भारतेन्दु-युग; असंगत।
(3) 1900–1918 — द्विवेदी-युग; 'शुक्लोत्तर' नहीं।
(4) इनमें से कोई नहीं — निरस्त; (1) सही है।

Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on हिंदी साहित्य

View More Questions