Question:

हिंदी के निम्नलिखित उपन्यासों को उनके प्रकाशन वर्ष के अनुसार पहले से बाद के क्रम में व्यवस्थित कीजिए – 
(A) परीक्षा गुरु 
(B) गोदान 
(C) चंद्रकांता 
(D) भाग्य लक्ष्मी 
(E) मैला आँचल 
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए –

Show Hint

प्रकाशन वर्ष आधारित प्रश्नों में सबसे पुरानी रचना से लेकर आधुनिक उपन्यासों तक का क्रम बनाना आसान होता है।
Updated On: Sep 19, 2025
  • (A), (B), (C), (D), (E)
  • (A), (C), (D), (B), (E)
  • (C), (A), (E), (D), (B)
  • (C), (A), (D), (B), (E)
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is D

Solution and Explanation

Step 1: उपन्यासों का प्रकाशन वर्ष।
- (C) चंद्रकांता — 1888 ई. (देवकीनंदन खत्री)
- (A) परीक्षा गुरु — 1882 ई. (लाला श्रीनिवास दास)
- (D) भाग्य लक्ष्मी — 1907 ई.
- (B) गोदान — 1936 ई. (प्रेमचंद)
- (E) मैला आँचल — 1954 ई. (फणीश्वरनाथ रेणु)
Step 2: क्रम निर्धारण।
प्रकाशन के अनुसार सही क्रम है — (C) चंद्रकांता, (A) परीक्षा गुरु, (D) भाग्य लक्ष्मी, (B) गोदान, (E) मैला आँचल।
Step 3: निष्कर्ष।
अतः सही उत्तर विकल्प (4) है।
Final Answer: \[ \boxed{\text{The correct answer is (4) (C), (A), (D), (B), (E).}} \]
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on हिंदी साहित्य

View More Questions