Question:

अलंकार के निम्नलिखित उदाहरणों को अनुप्रास, उपमा, रूपक और सलेश के क्रम में व्यवस्थित कीजिए : 
(A) रवि तजु तृण तृण तरु तमाल तरुवर बहु छाए । 
(B) रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती, मानुष, चून।। 
(C) सिंधु सा विस्रुत और अथाह । 
(D) चरण-कमल बंदौं हरिराय।। 
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए –

Show Hint

अलंकार पहचानने के लिए पहले देखें कि उदाहरण में ध्वनि, तुलना, प्रतीक या शब्दों के अनेक अर्थ का प्रयोग हुआ है।
Updated On: Sep 19, 2025
  • (A), (C), (B), (D)
  • (B), (A), (C), (D)
  • (B), (C), (A), (D)
  • (A), (D), (B), (C)
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is A

Solution and Explanation

Step 1: अनुप्रास अलंकार।
अनुप्रास में एक ही वर्ण की पुनरावृत्ति होती है।
(A) “रवि तजु तृण तृण तरु तमाल तरुवर...” — यहाँ ‘त’ वर्ण की पुनरावृत्ति है, अतः अनुप्रास।
Step 2: उपमा अलंकार।
उपमा में ‘सा, समान, जैसे’ आदि शब्दों द्वारा तुलना की जाती है।
(C) “सिंधु सा विस्रुत और अथाह” — यहाँ समुद्र की उपमा दी गई है, अतः उपमा।
Step 3: रूपक अलंकार।
रूपक में विशेष्य और विशेषण का भेद मिटा दिया जाता है।
(B) “रहिमन पानी राखिए...” — यहाँ पानी को जीवन, मोती, चून आदि रूपों में रूपक के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
Step 4: सलेश अलंकार।
सलेश में एक ही शब्द के अनेक अर्थ होते हैं।
(D) “चरण-कमल बंदौं हरिराय” — यहाँ ‘कमल’ का दोहरा अर्थ है — फूल और भगवान के चरण, अतः सलेश।
Step 5: क्रम।
अतः अनुप्रास (A), उपमा (C), रूपक (B), सलेश (D)।
Final Answer: \[ \boxed{\text{The correct answer is Option (1) (A), (C), (B), (D).}} \]
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on हिंदी साहित्य

View More Questions