Comprehension

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपर्वू र्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

गद्यांश : पिता हमेशा रूक्ष नहीं होता, सदैव कठोर व्यवहार से घर को संचालित नहीं करता क्योंकि वह भीतर से सौम्य प्रकृति का होता है । पिता का प्रेम दिखाई नहीं देता, उसे महससू किया जा सकता है । बाहर से कठोर दिखाई देने वाला पिता भावनाओं में अत्यंत भावुक होता है । जिस घर मेंपिता बच्चों के साथ बातचीत करता है, हँसता–बोलता है, उनके सभी क्रियाकलापों में सहयोग करता है, उसी घर में बच्चों का मानसिक और नैतिक विकास उचित रूप से हो पाता है । अच्छी और संस्कृत संतति वह माता–पिता की सम्मिलित भमिू का सेमिलती है । बच्चों के पालन–पोषण में दोनों समान भमिू का निभाते हैं। आज का समय कुछ दृष्टि से सकारात्मक है, जहाँ माता–पिता दोनों कामकाजी हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में घर के साथ दफ्तर भी सँभालना होता है । ऐसे में के वल माँ को भरोसे पर और बच्चों को छोड़ना नहीं सही है । दोनों के सहयोग से ही घर को सँभाल पाना संभव होता है । पिता का दायित्व आज दफ्तर की सीमा सेनिकलकर घर तक आ गया है । बच्चों को सुबह उठाकर स्कूल भेजने से लेकर होमवर्क कराने तक सभी कार्यों में उसकी भागीदारी आज अपे र्यो क्षित है । आज नई पीढ़ी के युवा घर में इन जिम्मेदारियों को बड़ी गंभीरता सेनिभाते देखे जा सकते हैं। वर्तमान समय में पढ़े–लिखे कामकाजी–एकल परिवार में व्यक्ति का जीवन दबाव में ही दिखता है, चाहे वह पढ़ाई का हो, करियर का हो अथवा कार्यक्षेत्र में हो । परिवार का खुशनुमा और परस्पर सहयोगपर्णू र्णवातावरण उस दबाव से बाहर निकलने में सहायक बनता है ।

Question: 1

निम्नलिखित कथन तथा कारण को ध्यानपूर्वक पढ़िए। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए और Solution लिखिए:
कथन: पिता सदैव कठोर व्यवहार से घर को संचालित नहीं करता।
कारण: बच्चों की गतिविधियों में पिता की सौम्यतापूर्ण भागीदारी और सहयोग रहता है।

Updated On: May 21, 2025
  • कथन सही है, लेकिन कारण गलत है।
  • कथन और कारण दोनों गलत हैं।
  • कथन सही है और कारण उसकी सही व्याख्या है।
  • कथन और कारण दोनों सही हैं, लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है।
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is C

Solution and Explanation

गद्यांश में बताया गया है कि पिता कठोर नहीं बल्कि सौम्य होता है और बच्चों की गतिविधियों में उसका सहयोग भी रहता है। इसलिए कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण कथन की व्याख्या करता है।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 2

अच्छी और संस्कृत संतति के लिए अपेक्षित है –

Updated On: May 21, 2025
  • बच्चों के पालन–पोषण में केवल माता की सहभागिता
  • बच्चों के पालन–पोषण में केवल पिता की सहभागिता
  • बच्चों के पालन–पोषण में माता–पिता दोनों की सहभागिता
  • बच्चों के पालन–पोषण में समाज की सहभागिता
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is C

Solution and Explanation

गद्यांश स्पष्ट करता है कि संतुलित और संस्कृत संतति माता–पिता दोनों की समान भूमिका से तैयार होती है।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 3

आज की युवा पीढ़ी में कौन–सा सकारात्मक परिवर्तन आया है?

Updated On: May 21, 2025
  • युवा माता–पिता दोनों का कामकाजी होना।
  • बच्चों की परवरिश में माता को पिता का पूर्ण सहयोग मिलना।
  • एकल परिवारों का चलन दिन–प्रतिदिन बढ़ना।
  • एकल परिवारों में बच्चों का जल्दी परिपक्व होना।
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is B

Solution and Explanation

गद्यांश में इस बदलाव को सकारात्मक बताया गया है कि अब पिता भी बच्चों की जिम्मेदारियाँ निभाने में सक्रिय हैं।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 4

माता–पिता पर अपनी संतान को लेकर कौन–कौन से दबाव हैं? इन दबावों से आप अपने माता–पिता को मुश्किल कैसे दिला सकते हैं? % Answer

Updated On: May 21, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

पढ़ाई, करियर, दिनचर्या, नौकरी, कार्यक्षेत्र और जीवन की आपाधापी माता–पिता पर दबाव बनाती है। इस दबाव को समझकर एक सहयोगी और खुशनुमा पारिवारिक वातावरण तैयार करना चाहिए ताकि माता–पिता भावनात्मक रूप से मजबूत बने रहें।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 5

पिता की कौन–सी दो विशेष बातें परिवार को सही दिशा में ले जाती हैं? % Answer

Updated On: May 21, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

% Option (1) बच्चों के दैनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी करना जैसे स्कूल भेजना, होमवर्क कराना आदि।
% Option (2) पिता का व्यवहार कठोर दिखने पर भी भीतर से सौम्य और सहयोगपूर्ण होना, जिससे बच्चों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है।
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on गद्यांश पर आधारित प्रश्न

View More Questions