पद का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग कीजिए :वयम्
संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए :सत्सङ्गतिः
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :तुम सबको पुस्तक पढ़नी चाहिए ।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :बालक चटाई पर बैठता है ।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :छात्र अध्यापक से संस्कृत पढ़ते हैं ।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :राम गाँव में रहता है।
संस्कृत में अनुवाद कीजिए :सीता गीत गाएगी ।
वाच्य परिवर्तन कीजिए : सा हसति । ( भाववाच्य में )
वाच्य परिवर्तन कीजिए : बालकः चन्द्रं पश्यति । ( कर्मवाच्य में )
वाच्य परिवर्तन कीजिए : बालकः गृहम् गतवान् । ( कर्मवाच्य में )
पद में प्रत्यय लिखिए :हसितुम् ।
पद में प्रत्यय लिखिए :गत्वा
पद में प्रत्यय लिखिए :श्रुतवान्
पद में प्रत्यय लिखिए :चटका
पद में नियमनिर्देशपूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए : गुरुः शिष्यं प्रश्नं पृच्छति ।
पद में नियमनिर्देशपूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए : बालकः कानपुर नगरे निवसति ।
पद में नियमनिर्देशपूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए : सः नेत्रेण काणः अस्ति ।
प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए : सिखधर्मस्य दशमो गुरुः कः आसीत् ?
प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए : कः राजानं सातवाहनं विद्यायुक्तं चकार ?
प्रश्न का उत्तर संस्कृत में लिखिए : अध्यापकः आफताबं कस्य चरित विषये प्रश्नं अपृच्छत् ?
पात्र का चरित्र-चित्रण हिन्दी में लिखिए : 'वयं भारतीयाः' पाठ के आधार पर दीपक का ।
पात्र का चरित्र-चित्रण हिन्दी में लिखिए : 'यौतुकं पापसञ्चयः' पाठ के आधार पर विनय का ।
पात्र का चरित्र-चित्रण हिन्दी में लिखिए : 'कारूणिको जीमूतवाहनः' पाठ के आधार पर जीमूतकेतु का ।
श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए : पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि जलमन्नं सुभाषितम् । मूढैः पाषाणखण्डेषु रत्नसंज्ञा विधीयते ।।
श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए : ब्राह्मे मुहूर्ते बुध्येत, धर्मार्थौ चानुचिन्तयेत् । कायक्लेशाँश्च तन्मूलान् वेदतत्वार्थमेव च ।।