Comprehension

निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए :कुसंग का ज्वर सबसे भयानक होता है । यह केवल नीति और सद्वृत्ति का ही नाश नहीं करता, बल्कि बुद्धि का भी क्षय करता है। किसी युवा-पुरुष की संगति यदि बुरी होगी, तो वह उसके पैरों में बँधी चक्की के समान होगी, जो उसे दिन-दिन अवनति के गड्ढे में गिराती जाएगी और यदि अच्छी होगी तो सहारा देने वाली बाहु के समान होगी, जो उसे निरंतर उन्नति की ओर ले जाएगी । 
 

Question: 1

उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए ।

Show Hint

संदर्भ लिखते समय पाठ का नाम और लेखक का नाम सही-सही लिखना बहुत महत्वपूर्ण है। इसे काले पेन से या रेखांकित करके प्रस्तुत करने से अच्छे अंक मिलते हैं। संदर्भ में यह भी उल्लेख करना चाहिए कि गद्यांश में क्या कहा जा रहा है।
Updated On: Nov 10, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

Step 1: संदर्भ लेखन
प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्य-पुस्तक ‘हिन्दी’ के ‘गद्य-खण्ड’ में संकलित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल द्वारा लिखित ‘मित्रता’ नामक निबन्ध से अवतरित है।
इसमें लेखक ने संगति के प्रभाव का वर्णन करते हुए युवाओं को अच्छी संगति अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 2

गद्यांश के रेखाङ्कित अंश की व्याख्या कीजिए ।

Show Hint

व्याख्या करते समय, गद्यांश में दिए गए रूपकों और उपमाओं (जैसे 'पैरों में बंधी चक्की' और 'सहारा देने वाली बाहु') का अर्थ स्पष्ट करना आवश्यक है। अपने शब्दों में सरल भाषा में व्याख्या करें ताकि परीक्षक को आपकी समझ का पता चल सके।
Updated On: Nov 10, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

Step 1: व्याख्या
लेखक आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जी कहते हैं कि बुरी संगति एक भयानक रोग की तरह है जो व्यक्ति के चरित्र और बुद्धि को नष्ट कर देती है।
इस अंश में लेखक ने बताया है कि यदि किसी युवा व्यक्ति की संगति बुरी हो जाती है, तो वह उसके पैरों में बंधी चक्की के समान बन जाती है।
जिस प्रकार पैरों में बंधी चक्की व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ने देती और उसे गिरा देती है, उसी प्रकार बुरी संगति व्यक्ति को पतन के अंधकार भरे गड्ढे में धकेलती रहती है।
इसके विपरीत, यदि संगति अच्छी होती है, तो वह एक मजबूत सहारे की तरह होती है, जो व्यक्ति को गिरने पर संभालती है और उसे लगातार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाती है।
Was this answer helpful?
0
0
Question: 3

'सुदृढ़ बाहु' का क्या अर्थ है ?

Show Hint

गद्यांश पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देते समय, शब्द का शाब्दिक अर्थ बताने के साथ-साथ उसका प्रासंगिक अर्थ भी समझाना चाहिए। इससे उत्तर की गुणवत्ता बढ़ती है।
Updated On: Nov 10, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

Step 1: अर्थ स्पष्टीकरण
'सुदृढ़ बाहु' का शाब्दिक अर्थ है 'मजबूत भुजा' या 'शक्तिशाली हाथ'।
इस गद्यांश के संदर्भ में, इसका तात्पर्य एक ऐसे मित्र या ऐसी अच्छी संगति से है जो हर परिस्थिति में सहारा और सहायता प्रदान करती है।
यह व्यक्ति को गिरने से बचाती है और उसे उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए बल और प्रेरणा देती है।
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on गद्यांश पर आधारित प्रश्न

View More Questions