'बिस्कोहर की माटी' पाठ के आधार पर गाँव की वर्षा का चित्रण कीजिए। वर्षा से उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए लिखिए कि इसके बाद भी लेखक उसे इस भावुकता से क्यों याद करता है।
मेले में बिताया एक दिन - लगभग 100 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए
एक अच्छे फ़ीचर लेखन के लिए आवश्यक बिन्दुओं की चर्चा कीजिए।
जनसंचार के मुद्रित माध्यमों के लेखकों से समाचार लेखन में किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखने की अपेक्षा होती है ?
समाचार लेखन में किन छह ककारों का जवाब देने की कोशिश की जाती है ? उनका समाचार लेखन में क्या महत्व है ?
कहानी को रोचक बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है? पढ़ी हुई किसी कहानी के उदाहरण से अपनी बात स्पष्ट कीजिए।