निर्धारित गद्य पाठों के आधार पर निम्नलिखित चार प्रश्नों में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
बालगोबिन भगत एक सच्चे गृहस्थ भी थे।' स्पष्ट कीजिए।
"ई काशी छोड़कर कहीं न जाएँ" बिस्मिल्ला खाँ के मन में काशी के प्रति विशेष अनुराग के क्या कारण थे ?
"तुम सुनकर सुख पाओगे, देखोगे – यह गागर रीती ।" कहकर कवि ने अपने जीवन के किस पहलू पर प्रकाश डाला है ?
छात्रों के लिए मोबाइल फोन की उपयोगिता — 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :
बदलते सामाजिक रीति-रिवाज — 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :
निदा फ़ाज़ली की माँ के जीव–जंतुओं और प्रकृति के प्रेम और अपनी माँ की सोच में आप क्या समानता पाते हैं? स्पष्ट कीजिए।
Analyze the significant changes in printing technology during 19th century in the world.