Question:

‘यह दीप अकेला’ कविता के आधार पर लिखिए कि व्यक्ति के समर्पण में विचारधारा से समाज को किस प्रकार लाभान्वित होगा।
 

Show Hint

एक जागरूक व्यक्ति जब समाज के लिए सोचता है, तो उसकी विचारधारा समाज का भविष्य बदल सकती है — यही 'दीप' का प्रतीक है।
Updated On: Jul 18, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

‘यह दीप अकेला’ कविता प्रतीकात्मक रूप में उस व्यक्ति की कथा कहती है जो अकेले भी अंधकार से लड़ने की हिम्मत रखता है।
कवि ने दीपक को संघर्ष, ज्ञान और चेतना का प्रतीक बनाया है जो अकेला होकर भी समाज में उजाला फैलाने का साहस करता है।
जब एक विचारशील और संवेदनशील व्यक्ति समाज की समस्याओं को समझकर उसके समाधान हेतु समर्पण करता है,
तो उसकी यह विचारधारा धीरे-धीरे जनचेतना का रूप ले लेती है।
कविता में दिखाया गया है कि चाहे परिस्थितियाँ प्रतिकूल हों, लेकिन यदि कोई व्यक्ति निष्ठा से प्रयास करे तो वह परिवर्तन की शुरुआत कर सकता है।
ऐसा समर्पित व्यक्ति समाज को न केवल दिशा दिखाता है, बल्कि अज्ञानता, अन्याय और असंवेदनशीलता से लड़ने की प्रेरणा भी देता है।
उसके अकेले प्रयास से अन्य लोगों को भी मार्गदर्शन मिलता है और फिर धीरे-धीरे बदलाव की लहर चल पड़ती है।
इस प्रकार एक विचारवान व्यक्ति के छोटे से प्रयास से पूरे समाज का कायाकल्प संभव होता है।
कविता यह भी संदेश देती है कि कभी-कभी एक दीप भी अंधकार को परास्त कर सकता है, बशर्ते उसमें समर्पण और साहस हो।
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on हिंदी साहित्य

View More Questions