Question:

विद्यालय में खेल-कूद की सामग्री की ओर ध्यान दिलाते हुए प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।

Show Hint

विद्यालय में खेल-कूद सामग्री विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक होती है।
Updated On: Nov 7, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

प्रधानाचार्य महोदय, 

विषय: खेल-कूद की सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध। 

सविनय निवेदन है कि हमारे विद्यालय में खेल-कूद की पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नहीं है। इससे विद्यार्थियों को खेल-कूद की गतिविधियों में कठिनाई हो रही है। 

अतः आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जाए, जिससे छात्र पूर्ण रूप से खेल-कूद में भाग ले सकें। 

सादर, 
(नाम) 
(कक्षा)

Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on पत्र लेखन

View More Questions