Question:

परीक्षा के समय बिजली कटौती न करने के लिए अपने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र लिखिए।

Show Hint

प्रार्थना पत्र संक्षिप्त, स्पष्ट और औपचारिक भाषा में लिखा जाना चाहिए।
Updated On: Nov 10, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

प्रार्थना पत्र
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
[आपका जिला]
महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारे जिले में परीक्षाओं के समय **बिजली कटौती** के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में बहुत कठिनाई हो रही है। लगातार बिजली कट जाने से न केवल हमारी तैयारी प्रभावित हो रही है, बल्कि परीक्षा के दौरान भी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया परीक्षाओं के समय **निरंतर विद्युत आपूर्ति** सुनिश्चित करने की कृपा करें।
सधन्यवाद।
भवदीय,
[आपका नाम]
[कक्षा/रोल नंबर]
[विद्यालय/संस्थान का नाम]
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on पत्र लेखन

View More Questions