दिए गए निर्गुण-सम्बन्धी पद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
निरगुण कौन देश को बासी ?
मधुकर कहि समुझाइ साँहि दे, बुढ़ाती साँच न हाँसी।।
को है जनक, कौन है जननी, कौन नारि, को दासी ?
कोहे बरण, भेषहिं के कैसी, किहिं रस मैं अडिगलासी ?
पावोगी पुनि किया आपनो, जो रे करोगे गाँसी।
सुनत मौन है रहयो बावरी, सूर सबै मति नासी।।
(i) उपर्युक्त पद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
(iii) निर्गुण ब्रह्म के वर्णन में क्या कठिनाई व्यक्त की है?