Question:

दिये गये संस्कृत गद्यांशों में से किसी एक का ससन्दर्भ हिन्दी में अनुवाद कीजिए : 

युवक: मालवीयः स्वकीयेन प्रभावपूर्ण भाषणेन जनानां मनांसि अमोहयत् । अतः अस्य सुहृदः तं प्राड्विवाकपदवीं प्राप्य देशस्य श्रेष्ठतरां सेवां कर्तुं प्रेरितवन्तः । तदनुसारम् अयं विधिपरीक्षामुत्रीय प्रयागस्थे उच्चन्यायालये प्राड्विवाककर्म कर्तुमारभत् । विधेः प्रकृष्टज्ञानेन मधुरालापेन उदारव्यवहारेण चायं शीघ्रमेव मित्राणां न्यायाधीशाञ्च सम्मानभाजनमभवत् ।

Show Hint

मदन मोहन मालवीय का जीवन हमें यह सिखाता है कि प्रभावशाली भाषण और कठोर परिश्रम से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
Updated On: Nov 7, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

सन्दर्भ: यह गद्यांश मदन मोहन मालवीय के जीवन और उनके कार्यों के बारे में है, विशेष रूप से उनके प्रभावशाली भाषणों और विधिक करियर के बारे में। 

हिन्दी अनुवाद: युवक मालवीय ने अपनी प्रभावशाली और आकर्षक भाषण शैली से लोगों के दिलों को जीत लिया। इसके कारण, उनके मित्रों ने उन्हें प्राड्विवाक (वकील) की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की श्रेष्ठतम सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रेरणा के बाद, उन्होंने विधि परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रयाग में उच्च न्यायालय में वकालत कार्य शुरू किया। अपनी गहरी विधि-ज्ञान, मधुर बातचीत और उदार स्वभाव से वह शीघ्र ही अपने मित्रों और न्यायाधीशों का सम्मान प्राप्त करने में सफल हो गए।

Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on संस्कृत गद्यांश

View More Questions