‘आत्मपरिचय’ कविता से उद्धृत पंक्ति “मैं कभी न जग का ध्यान किया करता हूँ” के संदर्भ में लिखिए कि संसार के प्रति कवि की इस विरक्ति का क्या कारण है ?
शैलेन्द्र ने साहित्य की एक अत्यंत मार्मिक कृति को सैलूलॉइड पर पूरी सार्थकता से उतारा है। ‘तीसरी कसम’ फ़िल्म के आधार पर सिद्ध कीजिए।
विचार करने और उन्हें व्यक्त करने की प्रक्रिया निबंध लेखन के परिचित विषयों के साथ क्यों नहीं हो पाती ?
नाटकलेख और फिल्म-पटकथा से रेडियो नाट्यलेखन किस प्रकार भिन्न है? स्पष्ट कीजिए।
‘वॉयस ओवर’ क्या है ? नाटक में इसका क्या महत्त्व है ?
समाचार-पत्र में विभिन्न विषयों और क्षेत्रों से संबंधित जानकारी का होना क्यों आवश्यक है ?
Solve the following LPP graphically: Maximize: \[ Z = 2x + 3y \] Subject to: \[ \begin{aligned} x + 4y &\leq 8 \quad \text{(1)} \\ 2x + 3y &\leq 12 \quad \text{(2)} \\ 3x + y &\leq 9 \quad \text{(3)} \\ x &\geq 0,\quad y \geq 0 \quad \text{(non-negativity constraints)} \end{aligned} \]