निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए:
(i) श्याम और मोहन बात कर रहा है ।
शुद्ध वाक्य: श्याम और मोहन बात कर रहे हैं ।
(ii) प्रधानाचार्य जी ने हस्ताक्षर कर दिया।
शुद्ध वाक्य: प्रधानाचार्य जी ने हस्ताक्षर कर दिए।
(iii) मैं गृहकार्य कर लिया हूँ ।
शुद्ध वाक्य: मैंने गृहकार्य कर लिया है ।
(iv) चन्द्रमा आकाश में निकलता था।
शुद्ध वाक्य: चन्द्रमा आकाश में निकला था।