उनके द्वारा मुझे सच्चाई का अहसास कराया गया । (कर्तृवाच्य में बदलिए)
मुझसे हँसा नहीं जाता । (वाच्य पहचानकर भेद का नाम लिखिए)
पंत ने प्रकृतिपरक कविताएँ लिखी हैं । (कर्मवाच्य में बदलिए)
वह उन आटे की गोलियों को लेकर गंगा जी की ओर चल पड़ते ।
(वाच्य पहचानकर वाच्य-भेद का नाम लिखिए)
किस वाच्य में क्रिया सदैव सकर्मक होती है ?
निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन कीजिए :
(क) कृषकः आपणं गच्छति ।
(ख) विरहिणी पत्रं लिखति ।
(ग) मया हस्यते ।
आप अदिति / आदित्य हैं। आपकी दादीजी को खेलों में अत्यधिक रुचि है। ओलंपिक खेल-2024 में भारत के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए।
"ई काशी छोड़कर कहीं न जाएँ" बिस्मिल्ला खाँ के मन में काशी के प्रति विशेष अनुराग के क्या कारण थे ?