Question:

'तत्त्वचिन्तामणि' पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Show Hint

याद रखें—तत्त्वचिन्तामणि = गंगेश (नव्य-न्याय); न्यायसूत्र = गौतम, न्यायकुसुमांजलि = उदयन, पदार्थधर्मसंग्रह = प्रशस्तपाद
  • उदयन
  • गंगेश
  • गौतम
  • प्रशस्तपाद
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is B

Solution and Explanation

'तत्त्वचिन्तामणि' नव्यमीमांसा/नव्य-न्याय परम्परा का आद्य ग्रन्थ है जिसके रचयिता गंगेश उपाध्याय (मिथिला, 13–14वीं शताब्दी) माने जाते हैं। ग्रन्थ विशेषतः प्रमाण-विचार पर केन्द्रित है और प्रमाण-खण्ड में प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान तथा शब्द—इन चार प्रमाणों की गूढ़ विश्लेषणात्मक व्याख्या करता है। बाद में रघुनाथ शिरोमणि, गदाधर भट्टाचार्य आदि ने इस पर विस्तृत टीकाएँ लिखकर नव्य-न्याय की तकनीकी शब्दावली विकसित की। उदयन (न्यायकुसुमांजलि), गौतम (न्यायसूत्र) और प्रशस्तपाद (पदार्थधर्मसंग्रह) अलग ग्रन्थों के कर्ता हैं; अतः 'तत्त्वचिन्तामणि' के लेखक गंगेश ही हैं।
Was this answer helpful?
0
0