Question:

निम्नलिखित में से कौन-सा एक पारार्थानुमान का घटक नहीं है?

Show Hint

पाँचों अवयव रटें: प्रतिज्ञा–हेतु–उदाहरण–उपनय–निगमन; जो इसमें न हो, वही गलत विकल्प।
  • उपनय
  • उदाहरण
  • हेतु
  • परामर्श
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is D

Solution and Explanation

न्याय के पञ्चावयव पारार्थानुमान के पाँच अवयव हैं—प्रतिज्ञा, हेतु, उदाहरण, उपनय, निगमन। इनमें उदाहरण (व्याप्ति-दृष्टान्त) और उपनय (व्याप्ति का विषय पर लागू करना) आवश्यक चरण हैं। परामर्श पाँच अवयवों में नहीं आता; अतः वही घटक नहीं है।
Was this answer helpful?
0
0