‘सदानीरा नदियाँ अब मालवा के गालों के आँसू भी नहीं बहा सकतीं’ कथन के संदर्भ में लिखिए देश के अन्य हिस्सों में नदियों की क्या स्थिति है और इसका क्या कारण है ?
‘बिस्कोहर की माटी’ पाठ के आधार पर बिस्कोहर में होने वाली वर्षा का वर्णन कीजिए, साथ ही गाँव वालों को उसके बाद होने वाली कठिनाइयों का उल्लेख कीजिए।
‘झोंपड़ी जला दिए जाने के बाद भी सूरदास प्रतिरोध में नहीं पुनर्निर्माण में विश्वास रखता है।’ सूरदास जैसे व्यक्ति की वर्तमान समय में क्या प्रासंगिकता है ? टिप्पणी कीजिए।
‘दूसरा देवदास’ कहानी में मंसा देवी पर होने वाले किस व्यापार की बात कही गई है ?
‘संवदिया’ कहानी के आधार पर लिखिए कि बड़ी हवेली से आने वाले बुलाहट पर संवदिया की क्या प्रतिक्रिया हुई।