Question:

नियम-निर्देश-पूर्वक विभक्ति का नाम लिखिए : राजा भिक्षुकाय भिक्षां ददाति ।

Show Hint

'दा' (देना) धातु के योग में जिसे कोई वस्तु दी जाती है, उसमें सदैव चतुर्थी विभक्ति होती है।
Updated On: Nov 17, 2025
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

पद: भिक्षुकाय
विभक्ति: चतुर्थी विभक्ति
नियम: 'कर्मणा यमभिप्रैति स सम्प्रदानम्' तथा 'चतुर्थी सम्प्रदाने' सूत्र के अनुसार, दान क्रिया के द्वारा जिसे सन्तुष्ट किया जाता है, उसकी सम्प्रदान संज्ञा होती है और सम्प्रदान में चतुर्थी विभक्ति होती है।
स्पष्टीकरण: इस वाक्य में राजा (कर्ता) दान की क्रिया द्वारा 'भिक्षुक' को सन्तुष्ट कर रहा है। अतः, 'भिक्षुकाय' में सम्प्रदान कारक होने के कारण चतुर्थी विभक्ति है।
Was this answer helpful?
0
0