Question:

"मुनि केवट के बैन, प्रेम लपेते अटपटे। 
बिसरे करूना ऐन, चितइ जानकी लखन तनु।" 
उपर्युक्त पंक्तियों में छन्द है :
 

Show Hint

दोहा (13+11) और सौरठा (11+13/दोहा-विन्यास का उलट/भिन्न तुकान्त) के सूक्ष्म भेद को उदाहरणों से याद करें।
Updated On: Oct 11, 2025
  • रोला
  • सौरठा
  • सवैया
  • कुण्डलिया
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is B

Solution and Explanation

Step 1: छन्द-लक्षण मिलान.
दोहा-परिवार का सौरठा छन्द 24 मात्राएँ (13+11) के विन्यास के साथ आता है, किन्तु दुति/गति-भेद से अंत्यानुप्रास-विन्यास भिन्न होता है।

Step 2: पंक्तियों का विन्यास.
दोहा-सदृश मात्रा-विन्यास होते हुए यति/तुकान्त के कारण यह सौरठा के रूप में प्रतिष्ठित है; अतः (2) सही।

Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on व्याकरण

View More Questions