Question:

जैन दर्शन के चौबीसवें तीर्थंकर कौन हैं ? 
 

Show Hint

जैन तीर्थंकर अनुक्रम: 1—ऋषभदेव (आदिनाथ), 23—पार्श्वनाथ, 24—महावीर. "चौबीसवें" दिखे और महावीर न हो ⇒ इनमें से कोई नहीं चुनें।
  • गौतम
  • ऋषभदेव
  • कणाद
  • इनमें से कोई नहीं
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is D

Solution and Explanation

चरण 1: तथ्य स्मरण।
जैन परम्परा में 24 तीर्थंकर होते हैं। चौबीसवें तीर्थंकर महावीर (वर्धमान) हैं, जिनका निर्वाण पावापुरी में माना जाता है।
चरण 2: विकल्पों का मिलान।
(1) गौतम—महावीर के प्रधान शिष्य गौतम गणधर; तीर्थंकर नहीं।
(2) ऋषभदेव—जैन परम्परा के प्रथम तीर्थंकर (आदिनाथ), न कि 24वें।
(3) कणाद—वैशेषिक दर्शन के प्रवर्तक, जैन तीर्थंकर नहीं।
अतः चूँकि महावीर (24वें) विकल्पों में नहीं हैं, उचित उत्तर (4) इनमें से कोई नहीं है।
Was this answer helpful?
0
0