दिये गए पंक्तियों पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सावधान मस्तिष्क! यदि विज्ञान है तलवार
तो इसे दे फेंक तज़कर मोह स्मृति के पार,
हो चुका है सिद्ध हे तु शिशु अभी नादान,
फूल कांटो की दुले कुछ भी नहीं पहचान,
खेल सकता तू नहीं तो हाथ में तलवार,
कात लें अंग तीतरी है बड़ी यह धारा।