'व्यर्थ में लिखना' अर्थ को व्यक्त करते वाला मुहावरा लिखिए।
"हाथी के दांत दिखाने के और खाने के और होते हैं" - यह मुहावरा इस अर्थ में उपयोग होता है जब कोई चीज़ वास्तविकता से अलग हो और केवल दिखावे के लिए हो।
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए।
परीक्षा में प्रथम आने के लिए रात–दिन ______ पड़ती है।
‘सातवें आसमान पर होना’ मुहावरे का वाक्य में इस प्रकार प्रयोग कीजिए कि उसका अर्थ स्पष्ट हो जाए।
नन्हू–गिरा सभी अंग्रेजी के विद्वान हो जाते — इस वाक्य से मुहावरा छाँटकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
‘पापड़ बेलना’ मुहावरे का प्रयोग अपने वाक्य में कीजिए।
‘बुरी तरह पीड़ा पहुँचाना’ अर्थ के लिए मुहावरा लिखिए।