'तीन तेरह करना' मुहावरे का सही अर्थ है :
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए।
परीक्षा में प्रथम आने के लिए रात-दिन _____ पड़ती है।
'अंग्रेजी पढ़ना कोई हँसी-खेल नहीं है कि जो चाहे पढ़ ले, नहीं ऐरा-गैरा नत्थू-खैरा सभी अंग्रेजी के विद्वान हो जाते।' – इस वाक्य से मुहावरा छाँटकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
'पापड़ बेलना' मुहावरे का प्रयोग अपने वाक्य में कीजिए।
'बुरी तरह पीटना' अर्थ के लिए मुहावरा लिखिए।
'दीवार खड़ी करना' मुहावरे का वाक्य में इस प्रकार प्रयोग करें कि अर्थ स्पष्ट हो जाए।