List of practice Questions

निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

मित्रता के लिए यह आवश्यक नहीं है कि दो मित्र एक ही प्रकार के कार्य करते हों या एक की रुचि हो। इसी प्रकार प्रकृति और आचारण की समानता भी आवश्यक नहीं है। दो भिन्नप्रकृति के मनुष्यों में बराबर प्रीति और मित्रता रही है। राम धीमे और शान्त प्रकृति के थे, लक्ष्मण उग्र और उद्दाम प्रकृति के थे, पर दोनों भाइयों में अत्यन्त प्रगाढ़ स्नेह था। उदार तथा उच्चाचार कर्ण और लोभी दुर्योधन के स्वभाव में कुछ विशेष समानता न थी पर उन दोनों की मित्रता खूब निबाही।

(i) प्रस्तुत अवतरण के पाठ और लेखक का नाम लिखिए। 
(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए। 
(iii) प्रस्तुत गद्यांश में लेखक क्या कहना चाहता है?