निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त कारकों में से कोई एक कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए :
(i) चाची अपने कमरे से निकल गयी थी।
(ii) कुछ समय के लिए विश्राम मिल जाता है।
Step 1: Understanding the Concept:
कारक, संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया के साथ संबंध बताते हैं। हमें वाक्य में प्रयुक्त कारक चिह्न (विभक्ति) को पहचानना है और उसका भेद (प्रकार) बताना है।
Step 2: Detailed Explanation:
(i) चाची अपने कमरे से निकल गयी थी। \[\begin{array}{rl} \bullet & \text{कारक चिह्न: से} \\ \bullet & \text{विश्लेषण: यहाँ 'से' का प्रयोग अलग होने (कमरे से निकलने) के अर्थ में हुआ है। जब 'से' का प्रयोग अलगाव, तुलना, या डर के भाव में होता है, तो वह अपादान कारक होता है।} \\ \bullet & \text{कारक भेद: अपादान कारक} \\ \end{array}\] (ii) कुछ समय के लिए विश्राम मिल जाता है। \[\begin{array}{rl} \bullet & \text{कारक चिह्न: के लिए} \\ \bullet & \text{विश्लेषण: 'के लिए' विभक्ति का प्रयोग जिसके लिए क्रिया की जाती है, उसे दर्शाने के लिए होता है। यह संप्रदान कारक का चिह्न है।} \\ \bullet & \text{कारक भेद: संप्रदान कारक} \\ \end{array}\]
Step 3: Final Answer:
पूर्ण कृति:
\[\begin{array}{|l|c|c|} \hline \text{क्रिया} & \text{प्रथम प्रेरणार्थक रूप} & \text{द्वितीय प्रेरणार्थक रूप} \\ \hline \text{देखना} & \text{दिखाना} & \text{दिखवाना} \\ \hline \text{तोड़ना} & \text{तुड़ाना} & \text{तुड़वाना} \\ \hline \end{array}\]
(नोट: कोई एक उत्तर लिखना है।)
एक ललित निबंध लिखो जो चार पंक्तियों से कम न हो। (संग पदवृत्त छाँटकर लिखिए।)
निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
(i) मुँह लाल होना
(ii) टाँग अड़ाना
अथवा
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए कोष्ठक में दिए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए :
(तिलमिला जाना, काँप उठना)
पंडित बुद्धिराम काकी को देखते ही \underline{क्रोध में आ गए}।
निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके वाक्य फिर से लिखिए :
(i) लक्ष्मी का एक झूब्बेदार पूँछ था।
(ii) घर में तख्ते के रखे जाने का आवाज आता है।
(iii) सामने शेर देखकर यात्री का प्राण मानो मुरझा गया।
निम्नलिखित वाक्यों में से किसी एक वाक्य का अर्थ के आधार पर दी गई सूचनानुसार परिवर्तन कीजिए :
(1) मैं आज रात का खाना नहीं खाऊँगा। (विधानार्थक वाक्य)
(2) मानू इतना ही बोल सकी। (प्रश्नार्थक वाक्य)
निम्नलिखित वाक्य का रचना के आधार पर भेद पहचानकर लिखिए :
वह बूढ़ी काकी पर झपटी और उन्हें हाथों से झटककर बोली।
विषय: कल्पेश/कल्पना पाटेकर... अपनी गलत जन्मतिथि को सुधार करने हेतु प्रधानाचार्य... को पत्र लिखता/लिखती है।