Question:

निम्नलिखित पिठत गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृितयाँ कीिजए :

हमने अपने जीवन में बाबू जी के रहते अभाव नहीं देखा। उनके न रहने के बाद जो कुछ मुझपर बीता, वह एक दूसरी तरह का अभाव था कि मुझे बैंक की नौकरी करनी पड़ी। लेकिन उससे पूर्व बाबू जी के रहते मैं जब जन्मा था तब वे उत्तर प्रदेश में पुलिस मंत्री थे। उस समय गृहमंत्री को पुलिस मंत्री कहा जाता था। इसलिए मैं हमेशा कल्पना किया करता था कि हमारे पास ये छोटी गाड़ी नहीं, बड़ी आलीशान गाड़ी होनी चाहिए। बाबू जी प्रधानमंत्री हुए तो वहाँ जो गाड़ी थी वह थी, इंपाला शेवरलेट। उसे देख-देख बड़ा जी करता कि मौका मिले और उसे चलाऊँ। प्रधानमंत्री का लड़का था। कोई मामूली बात नहीं थी। सोचते-विचारते, कल्पना की उड़ान भरते एक दिन मौका मिल गया। धीरे-धीरे हिम्मत भी खुल गई थी ऑर्डर देने की। हमने बाबू जी के निजी सचिव से कहा- "सहाय साहब, जरा ड्राइवर से कहिए, इंपाला लेकर रेजिडेंस की तरफ आ जाएँ।"
दो मिनट में गाड़ी आकर दरवाजे पर लग गई। अनिल भैया ने कहा- "मैं तो इसे चलाऊँगा नहीं। तुम्हीं चलाओ।"
मैं आगे बढ़ा। ड्राइवर से चाभी माँगी। बोला-"तुम बैठो, आराम करो, हम लोग वापस आते हैं अभी।" 

उत्तर लिखिए : 
(i) लेखक यह कल्पना किया करते थे 
(ii) लेखक के जन्म के समय बाबू जी उत्तर प्रदेश में 
 

Show Hint

तथ्यात्मक प्रश्नों के उत्तर गद्यांश में स्पष्ट रूप से दिए होते हैं। प्रश्न के मुख्य शब्दों (keywords) को गद्यांश में ढूँढ़ने से उत्तर जल्दी मिल जाता है।
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

Solution and Explanation

Step 1: Understanding the Concept:
इन प्रश्नों के उत्तर सीधे गद्यांश से खोजने हैं। पहला प्रश्न लेखक की कल्पना के बारे में है और दूसरा लेखक के जन्म के समय उसके पिता के पद के बारे में है।

Step 2: Detailed Explanation:
(i) गद्यांश में लिखा है, "इसलिए मैं हमेशा कल्पना किया करता था कि हमारे पास ये छोटी गाड़ी नहीं, बड़ी आलीशान गाड़ी होनी चाहिए।"
(ii) गद्यांश में लिखा है, "...मैं जब जन्मा था तब वे उत्तर प्रदेश में पुलिस मंत्री थे।"

Step 3: Final Answer:
(i) लेखक यह कल्पना किया करते थे कि उनके पास छोटी गाड़ी की जगह एक बड़ी और आलीशान गाड़ी होनी चाहिए।
(ii) लेखक के जन्म के समय बाबू जी उत्तर प्रदेश में पुलिस मंत्री थे।

Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on गद्य आकलन

View More Questions

Questions Asked in Maharashtra Class X Board exam

View More Questions