माइटोसिस में किस प्रकार का द्वि-विभाजन होता है ?
जब नर आकृति में मादा से भिन्न होता है तब कहलाता है।
गर्भ निरोधक गोली में मौजूद प्रोजेस्टेरॉन किस कार्य के लिए होता है ?
एक शुक्राणु को सीधा अण्डाणु में प्रवेश कराने की विधि है
एम्नियोसेंटेसिस एक प्रक्रिया है
जननांग समस्या किनके द्वारा फैलने वाला STD है ?
टी-लिम्फोसाइट किसमें उत्पन्न होता है ?
विनिमय किस अवस्था की विशेषता है ?
निम्न में से कौन-सी अपूर्णित संरचना है ?
निम्नांकित में से कौन-सी त्रिवृंतपत्र प्रजाति है ?
समकक्ष संरचनाएँ किनके परिणामस्वरूप है ?
जावा कपि मानव की कपाल क्षमता श्री
एलोकेशिया किसके स्राव के कारण होता है ?
आवृतबीजी पौधों के अणुकोष में गुणसूत्रों की संख्या क्या होती है ?
मानव युग्मकोष में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
नील हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव उर्वरक हैं ?
कॉपपर-टी किसे रोकता है ?
रेट्रो विषाणु निम्न में से किस बीमारी का रोगजनक है ?
बाह्यस्थायी संरक्षण का उदाहरण है
ग्राफियन कुटक पाया जाता है
जलमग्न पौधों में स्तंभ रहते हैं
सोमाक्लोनल विविधता किनके द्वारा प्राप्त की जाती है ?
रानी मधुमक्खी निषेचित अंडे से उत्पन्न होती है तथा इसका लार्वा खाता है
कुक्कुर खेजक का कारण है
स्वबृंहगुणिता कृत्रिम रूप से प्रेरित की जा सकती है।