उदासीनता वक्र सिद्धान्त में घटती सीमांत प्रतिस्थापन दर (diminishing MRS) तथा उत्पादन सिद्धान्त में घटते प्रतिफल—दोनों की आधारभूत वजहें हैं: (i) संसाधनों/वस्तुओं की सीमितता और (ii) उनका अपूर्ण स्थानापन्न होना; इसलिए क्रमशः उपभोग में एक वस्तु को दूसरी से बदलना कठिन होता जाता है और उत्पादन में स्थिर कारकों के कारण सीमांत उत्पाद घटता है।