Question:

सरकारी / कार्यालयी पत्र व्यवहार हेतु पत्र लिखते समय निम्नलिखित बिंदुओं का उचित (पहले से बाद का) क्रम होगा – 
(A) विषय 
(B) प्रापक 
(C) स्वनिवेदक 
(D) संबोधन 
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए –

Show Hint

कार्यालयी पत्र में हमेशा पहले प्रापक और विषय लिखे जाते हैं, फिर संबोधन और अंत में लेखक के विवरण आते हैं।
Updated On: Sep 19, 2025
  • (A), (B), (C), (D)
  • (A), (C), (B), (D)
  • (B), (A), (D), (C)
  • (C), (B), (D), (A)
Hide Solution
collegedunia
Verified By Collegedunia

The Correct Option is C

Solution and Explanation

Step 1: पत्र लेखन की संरचना।
एक औपचारिक सरकारी / कार्यालयी पत्र में क्रम निम्न प्रकार होता है : 1. प्रापक (पत्र किसे भेजा जा रहा है)
2. विषय (पत्र का उद्देश्य स्पष्ट करने के लिए)
3. संबोधन (आदरणीय महोदय आदि)
4. स्वनिवेदक (पत्र भेजने वाले का नाम, पद व हस्ताक्षर)
Step 2: दिए गए विकल्पों का मिलान।
- (B) प्रापक → सबसे पहले
- (A) विषय → उसके बाद
- (D) संबोधन → फिर
- (C) स्वनिवेदक → अंत में
Step 3: निष्कर्ष।
सही क्रम है — (B), (A), (D), (C)।
Final Answer: \[ \boxed{\text{The correct answer is (3) (B), (A), (D), (C).}} \]
Was this answer helpful?
0
0

Top Questions on हिंदी व्याकरण

View More Questions