निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके वाक्य फिर से लिखिए (कोई दो):
(१) उनकी व्यथा के सघनता जानने का मुझे एक अवसर मिली है।
(२) परंतू अग्यान भी अपराध है।
(३) सुधारक आते हैं, जिवन की इन विडंबनाओं पर घनघोर चोट करते हैं।
(४) यहाँ स्वभाविक रूप से सवाल उठता है की इस्तेमाल में आने वाले इन यौगिकों का आखिर होता क्या है।
निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए।
(i) डॉ.प्रत्यूष बसंतजी विज्ञान के प्राध्यापक हैं।
निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए।
(ii) सब लोग अपना काम करो।
निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए:
(i) मोहल ने अलमारी खरीद।
निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए:
(ii) अध्यापक ने हमसे निवेदन लिजाया।
निम्नलिखित में से किन्हीं \(\underline{दो}\) वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए:
(i) आज मेरा बड़ा भाई आ गया।
(ii) राधा ने पत्र पढ़ी।
(iii) मेरे को फल ले आओ।
(iv) उपर्युक्त कथन सही है।